पुलिस टीम ने लूट के माल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read 
                रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार(बलरामपुर)पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 31.08.2024 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०- 206/2024 धारा 309(4)/317(2) BNS से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त फूलचंद पुत्र नन्हकऊ निवासी ग्राम किशुनपुर ग्रंट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर,आज्ञाराम पुत्र विश्वनाथ चौहान निवासी ग्राम छिंटईपुरवा उज्जैनी कलां थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ,सुरेश कुमार पुत्र भोंदू निवासी उज्जैनी कलां थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को ग्राम रुधौली बुजुर्ग थाना रेहरा बाजार बलरामपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का एक एन्ड्रायड फोन व 2050 रुपये नगद तथा लूट कारित करने हेतु प्रयोग की गयी एक मोटरसाइकिल TVS RAIDER बरामद कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।
 
                                 
                                 
                                