निशुल्क परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा
शुल्क परामर्श में 112 मरीजों को दिया गया परामर्श
उतरौला (बलरामपुर) आज दिनांक को थाना कोतवाली उतरौला के सामने न्यू बलरामपुर पैथोलॉजी पर केजीएमसी हॉस्पिटल लखनऊ के माना जाना डाक्टर अजीत सिंह के द्वारा हृदय रोग से संबंधित 112 मरीजों को निःशुल्क ओपीडी की जांच कर मरीजों को परामर्श भी दिया गया, मरीजों ने निःशुल्क जांच व परामर्श पाकर काफी प्रसन्न हुए। डाक्टर अजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक माह के हर पहली तारीख को हृदय रोगियों को इसी तरह निःशुल्क जांचकर परामर्श दी जाएगी। जब इस संबंध में आए हुए मरीजों से जानकारी किया गया तो उन्होंने कहा कि न्यू बलरामपुर पैथालॉजी के डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव के अथक प्रयास से उतरौला क्षेत्र वासियों को इस इसका लाभ मिला है जो अपने आप में एक सराहनीय पहल है।