Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की परसपुर नगर इकाई का पुनर्गठन संपन्न

1 min read

संवाददाता – अमरनाथ शास्त्री

गोण्डा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद गोण्डा की परसपुर नगर इकाई का सत्र 2024 -25 का पुनर्गठन गठन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभाग संयोजक मुकेश सोनी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष उमंग सिंह, निवर्तमान नगर मंत्री अजय तिवारी, जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर पुष्पांजलि कर किया। मुख्य वक्ता हरिओम जी ने कहा कि कार्यकारणी के माध्यम से ही संगठन अपनी गतिविधियों को समाज के मध्य प्रस्तुत करता है, नगर इकाई हमारे कार्य आधार की प्रमुख कड़ी है। निवर्तमान नगर अध्यक्ष उमंग सिंह ने कहा कि युवा आयु के आधार पर नहीं बल्कि असंभव को संभव बनाने के लिए प्रत्नशील रहने वाले को कहा जाता है। निर्वतमान नगर मंत्री अजय तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में विद्यार्थियों का ज्ञान पुस्तक की पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक साहित्यिक संदर्भों की ओर भी कराया जाता है। चुनाव अधिकारी मुकेश सोनी जी द्वारा नगर अध्यक्ष के रूप में अरविंद सिंह व नगर मंत्री के रूप में शिवम मिश्रा के नाम की घोषणा की। नवनिर्वाचित नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवक्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना नगर इकाई का मुख्य उद्देश्य रहेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के साथ कैंपस की गरिमा को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी।नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नेतृत्व देने के साथ साथ उनके प्राथमिक विषयों को समाज में जिम्मेदारियों के साथ उठाता है। नगर उपाध्यक्ष के रूप में राम सिंह को, नगर सह मंत्री के रुप में दुर्गेश निगम, आशीष तिवारी, राज सिंह, एस एफ डी प्रमुख अंकुश, नैमिष सहित कई कार्यकर्ताओं को संगठन की अन्य प्रमुख जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक मुकेश सोनी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक मृदुल प्रताप सिंह, सी पी सिंह,सूरज चौबे, अमित चौरसिया सहित आदि अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.