पांच लाख रुपए कीमत के 16 चोरी के स्मार्ट फोन बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readसंवाददाता-शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। चोरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के एडिशनल के संकेत। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही भानमऊ चौराहा स्थित मोबाइल शॉप पर नकब लगाकर हुई चोरी का खुलासा कर दिया।जिसमे क्षेत्र के दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी दो शातिर चोरों के कब्जे से चोरी 16 नए स्मार्टफोन फोन व तमंचा बरामद किया। पहले से दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ोत्तरी करते हुए सोमवार दोनों न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।इंस्पेक्टर कोठी संतोष सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को क्षेत्र के ही शंभूसराय मजरे आदमपुर भटपुरवा गांव निवासी शिवचन्द्र रावत पुत्र राकेश रावत ने मोबाइल शाप में सेंध काटकर चोरी सूचना मिली दी थी। रविवार पुलिस गश्त समय चोरी फोन बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे दुराजपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शातिर चोर नीलकमल यादव पुत्र शमरेश यादव व दीपक यादव पुत्र मनोज यादव को भानमऊ-गंगागंज नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी 16 नए स्मार्टफोन विभिन्न कंपनियों बरामद हुए। इतना ही नहीं पुलिस देखकर दीपक यादव खेतों ओर भाग निकला। जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में दोनों ने भानमऊ चौराहा स्थित आर्यन मोबाइल शॉप पर चोरी करना स्वीकार किया। वह अपने गिरोह साथ रूपयों लालच में चोरी कर माल बेचना भी बताया है। पुलिस ने दर्ज मुकदमें धारा 317 बीएनएस व शस्त्र अधिनियम बढ़ोत्तरी कर दोनों सोमवार जेल भेजा है। इस खुलासा से कोठी पुलिस की क्षेत्र में सराहनीय चर्चा हैं। लोगों का कहना है दोनों जेल जाने से क्षेत्र में दहशत कम हुई। क्योंकि यह चोरों गिरोह मोबाइल फोन व ज्वैलर्स दुकानों रैंगिग बाद चोरी से करते थे। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, दरोगा संजय यादव, हेड कांस्टेबल जलालुद्दीन, भानुप्रताप समेत सिपाही राजेश्वर सिंह, योगेंद्र यादव व अफजल थे।उधर, एडिशनल एसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण ने चोरी के सफल अनावरण को लेकर बताया कि दो शातिर चोर दीपक यादव व नीलकमल यादव को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि वह पुलिस पूछताछ में कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है।