Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

सभी कल्याणकारी योजनाओं के लिए नियुक्त करे नोडल अधिकारी, जन- जन तक पहुंचाए योजनाओं का लाभ – प्रभारी मंत्री

शहर एवं ग्रामों में करें निर्बाध विद्युत आपूर्ति , निर्धारित समयावधि के भीतर बदले जाए खराब ट्रांसफार्मर , विद्युत विभाग के जेई व कर्मचारी जरूर उठाए जनमानस का फोन यह करे सुनिश्चित – प्रभारी मंत्री

सरकार की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में लाभार्थियों को बैंक से ऋण मिलने में ना हो कोई दिक्कत यह किया जाए सुनिश्चित – प्रभारी मंत्री

राजस्व वादों के निस्तारण में लाएं तेजी – प्रभारी मंत्री

बलरामपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उत्तर प्रदेश नितिन अग्रवाल ( प्रभारी मंत्री) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी मौजूद रहे।इस दौरान प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनपद को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है , विद्युत विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि ग्राम एवं शहरों में विद्युत निर्बाध आपूर्ति पहुंचे।उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि के भीतर बदले जाएं तथा विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जनमानस का कॉल जरूर उठाएं एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नया करने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सड़के जी बाढ़ में लगातार प्रभावित होती है , ऐसी सड़कों को सीसी सड़क बनाया जाए ।हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन के कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों को निधारित समयावधि के भीतर नया किए जाए , यह सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना आए , इसके लिए जिला बैंकर समिति की बैठक नियमित किया जाए।राजस्व से जुड़े वादों में निस्तारण में तेजी ले जाने, ग्रामों एवं शहरों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाई जाने का निर्देश दिया।कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें जाने , नियमित फुट पेट्रोलिंग किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक के योगेश कुमार, नम्रता श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.