Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं एम०ओ०आई०सी० द्वारा नवजात जन्मी 69 बालिकाओं की माताओं को बधाई पत्र, बेबीकिट, बच्चों हेतु कपड़ा एवं मिष्ठान वितरित किया गया। बालिकाओं की माताओं द्वारा बधाई पत्र, बेबीकिट, बच्चों हेतु कपड़ा एवं मिष्ठान प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बारें में भी बताया गया। जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा सभी माताओं एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया गया कि वंचित पात्र आवेदक उक्त योजना के अन्तर्गत आवेदन फार्म भरवा दें ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना से लाभान्वित कराया जा सके। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ० प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नन्दनगर, डॉ० अरविन्द कुमार, एम०ओ०आई०, गैसड़ी, श्रीमती कविता पाल, प्रभारी सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, श्रीमती मधू वर्मा सा०का०, सुश्री सना पैरामेडिकल नर्स, वन स्टॉप सेन्टर, सुनील कुमार पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश कुमार, आ०का०, जिला बाल संरक्षण इकाई बलरामपुर एवं आदि जन-सामान्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.