बड़े ही धूमधाम से हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस
1 min readसंवाददाता राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर (रेहरा बाजार ) सुबह से ही बच्चे शिक्षक दिवस मनाने के लिए थे उत्साहित।सभी बच्चों ने मिलकर अपनी-अपने तरीके से अपनी अपनी कक्षाओं को गुब्बारे आदि से की थी सुन्दर सजावट।सभी बच्चों व अध्यापक ने मिलकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मनाया जन्मोत्सव। प्रबन्धक डॉ रजत वर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उसी प्रकार जरूरी है जिस प्रकार से एक व्यक्ति को जीवित रहने के लिए भोजन और पानी की जरूरत है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य किये। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार के कार्य किये तथा शिक्षा की उन्नत व विकास के लिए पूरे जीवन संघर्ष व प्रयास किया ।इसी कारण से 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।उन्होंने बताया कि शिक्षा वह धूरी है जिस पर चलकर व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है तथा देश व समाज का कल्याण कर सकता है।प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा वह कला कौशल है जो बच्चों का हर तरह से विकास करता है।उन्होंने बताया कि शिक्षा के अभाव में व्यक्ति एक जानवर की तरह होता है जो न अपना विकास कर सकता है और न ही समाज का विकास कर सकता है।इसलिए शिक्षा सभी बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है।सभी माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं जिससे उनका हर तरह से विकास व कल्याण हो सके।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों ने मिलकर एक दूसरे को मिठाई व केक खिलाकर शिक्षक दिवस को आनंद पूर्वक मनाया ।इस शुभ अवसर पर अध्यापक/अध्यापिकाएं प्रभारी चंद्रभान वर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती, सोनिया वर्मा,हरी राम वर्मा ,श्याम सुंदर, अनीता देवी सहित सभी बच्चे व अन्य लोग मौजूद रहे।