Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मेरा जीवन जन सेवा को समर्पित- सांसद रुचि वीरा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो जौनपुर

बिजनौर, पीस ट्रस्ट आफ इंडिया की जानिब से मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित सांसद बिजनौर निवासी कुंवरानी रुचिवीरा का नागरिक अभिनंदन चाहशिरी स्थित पीस ट्रस्ट आफ् इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी दानिश अख्तर के आवास पर वरिष्ठ सभासद जुल्फिकार बैग उर्फ़ बेबी की अध्यक्षता और हसन अली चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए सांसद रुचिवीरा ने कहा कि जिस तरह का प्यार मुरादाबाद की आवाम ने मुझे दिया है। इस तरह का प्यार मुझे बिजनौर की जनता देती रही है उन्होंने बिजनौर और मुरादाबाद की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की दोनों ही क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर वह सड़क से लेकर सत्ता और सत्ता से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार जनसेवा को समर्पित है जो भी जन समस्या मेरे सामने आएगी उस जन समस्या का निराकरण करने के लिए मैं हरदम कोशिश करूंगी उन्होंने यह भी कहा कि मेरा पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में शहर मे उत्कर्ष कार्य करने वाले महानुभावों डॉ पंकज भारद्वाज, मीनू गोयल, प्रशांत गोयल राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे । खालिद असरार डॉक्टर , सूर्यमणि रघुवंशी, मुनीष त्यागी, ज्योति लाल शर्मा, साईंम राजा, मरियम साईम, डॉ दीपिका चौधरी, डॉक्टर जतिन चौधरी, याकूब मलिक, हसन अली चौधरी, राजवीर सिंह, जुबेर खान, सौरभ, अजय गुप्ता एडवोकेट, शकील अहमद, सुंदर गोयल, जुल्फिकार बैग उर्फ़ बेबी, पूर्व प्रधानाचार्य शाकिर् हुसैन, आईपीएस में चयनित जनपद निवासी शुमाइला चौधरी, बी. यू. एम. एस. विद्यालय टॉपर सुमैया अय्यूब, युवा उधमी आबिद सिद्दकी, आर्टिस्ट नौशाद अख्तर, मोहम्मद अरशद, शकील अहमद, हसन अली चौधरी, शायर फारूक बिजनौरी, साहित्यकार डॉ अजय जनमेय, नानक चंद खेड़ा समाजसेवी, सखी अल्वी, चिकित्सक डॉक्टर आबिद अख्तर बेग, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार एडवोकेट, पूर्व डीजीसी हुजूर मेहंदी, ज़ैदी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, सहादत हुसैन आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन लोगों को भी याद किया गया जो लोग दिवंगत हो चुके हैं। लेकिन उनका समाज सेवा से गहरा रिश्ता रहा है उनके परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिसमे कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जनपद निवासी पूर्व पीसीएस अधिकारी स्वर्गीय के.के चौधरी, जिले की राजनीति में अपना अहम मुकाम रखने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजा गज़न्फ्फर अली खान, समाज सेवा को समर्पित स्वर्गीय ज़की अंसारी ,स्वर्गीय ए.क बंसल एडवोकेट, जीआईसी के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ, स्वर्गीय मोहम्मद इरफान, स्वर्गीय जमाल अख्तर, पूर्व सभासद स्वर्गीय शराफत हुसैन, मिर्जा शिक्षाविद उनके जीवित रहते हुए जन सेवाओं को देखते हुए उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर हस्तलिपि में सांसद रुचि वीरा को नागरिक अभिनंदन सम्मान पत्र पीटीआई के अध्यक्ष साजिद दानिश और उपाध्यक्ष हसन अली चौधरी ने दिया गया। पीटीआई के निर्दशक मेहताबुद्दीन द्वारा मेमन्टो भेट किया ,संसद रुचिवीरा की हस्त फोटो पेंटिंग वैशाली गोयल और अल्फिया अख्तर द्वारा भेंट की गई, बदरूजमा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने सांसद रुचिवीरा को और स्वाति वीरा को शाल उड़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में राशिद हुसैन, जिला अध्यक्ष डॉक्टर तौसीफउद्दीन, रचित बंसल, डॉक्टर आरिफ, नदीम अहमद खान, मोहम्मद जोहर पाशा, शारिक राणा, चांद बीबी पूर्व बैंक मैनेजर, अरशद नजीब , मोहम्मद अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर आफताब अहमद ,औरंगजेब बैंग, गुलजार अहमद, हुमायूं बेग, वसीम अकरम, खुशनूद खाँ, असलम, प्रधान जैनब आयुब नाज़ रिजवी परवेज आलम, मोहम्मद राशिद, सद्भावना मंच के शकील अहमद, आसमा अख्तर फराज अहमद, फुरकद अली चौधरी, हनी फैसल, मेहमूद कस्सार पत्रकार, फैसल फुरकान चौधरी, अविनाश कुमार आदित्य कुमार, पूर्व सभासद आकिब अंसारी, मोहम्मद् तारिक, अब्दुल्ला तारिक , डॉ मोहित बंसल, हिलाल बेग, मोहम्मद सलमान, सरफराज अहमद, पूर्व प्रवक्ता शाहिद हुसैन, काजी जावेद, अल्ताफ रुहिल्, अब्दुल्लाह अंसारी, ईशान जैस, शमीम अख्तर हाजी, इमरान जफर, हसनैन सम्मानित लोग लोग उपस्थित थे अंत में पीस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी दानिश् अख्तर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.