Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बारिश एवं राप्ती नदी के बढते जलस्तर के दृष्टिगत जिला प्रशासन एलर्ट

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर

बाढ़ चौकियों सहित कन्ट्रोल सक्रिय, हेल्प लाइन नम्बर जारी

बलरामपुर।जनपद में बाढ़ की स्थिति नहीं है। नेपाल राष्ट्र में पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत खरझार पहाड़ी नाले में तेज गति से पानी आने के कारण ग्राम रामगढ़ मैटहवा में रास्तों में आंशिक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है तथा आबादी प्रभावित नहीं हुई है। वर्तमान में जलस्तर घटना प्रारम्भ हो गया है।इसी प्रकार तहसील सदर बलरामपुर अन्तर्गत पहाड़ी नाला हेंगहा में पानी आने से ग्राम परसहा व कमदी ग्राम में आंशिक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है किन्तु आबादी प्रभावित नहीं हुई है।वर्तमान में राप्ती नदी चेतावनी बिन्दु 103.620 मी0 से 1.22 मीटर के नीचे है। जल स्तर बहुत धीमी गति से बढ़ रहा है। राहत एवं बचाव के लिए जनपद में एक टीम फ्लड पी0ए0सी0-14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पर्याप्त नावें तथा मोटर बोट्स उपलब्ध हैं।इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओं के स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही जनपद स्तरीय बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे सक्रिय है तथा हेल्पलाइन नम्बर-9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित हैं। इसके अलावा तहसील बलरामपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05263-234024, तहसील तुलसीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991441311, 9454416061 संचालित है। तटबंधों की सुरक्षा एवं कटान से सम्बन्धित सूचनाओं के लिए बाढ़ खण्ड बलरामपुर का हेल्प लाइन नम्बर 05263-232283 अथवा 7706881121 तथा सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न०- 7704995639 एवं 9838616121 है। इसके अलावा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.