Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

विकासखंड एवं नगर निकायवार स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों को संचालित किए जाने हेतु बना ले माइक्रोप्लान जिलाधिकारी

स्वच्छता ही सेवा अभियान की निगरानी हेतु विकासखंड,निकाय वार बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी – जिलाधिकारी

बलरामपुर।17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष साफ सफाई अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता अभियान के तहत विकासखंड,निकाय वार माइक्रोप्लान बनकर सभी गतिविधियों को संचालित किए जाने तथा संचालित होने वाले गतिविधियों की निगरानी के लिए विकासखंड,निकाय वार नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं , व्यापार मंडल आदि का सहयोग लिया जाए एवं अभियान में अधिक से अधिक जनमानस को जोड़ा जाए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी , पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.