झमाझम बारिश से गर्मी मे लोगो को मिली निजात जलभराव की समस्या बढ़ी
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद में बुधवार रात से ही शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली पिछले 10 दिनों से तपती गर्मी का सामना कर रहे लोगो के लिए यह बारिश एक बड़ी राहत लेकर दी है। बारिश की वजह से पूरे जनपद का तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है, जबकि पहले यह 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था। बारिश की वजह से फसलों में हरियाली लौट आई है। लंबे समय से सूख रही फसलों को पर्याप्त पानी मिला जिससे किसानो के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।सादुल्लानगर बाजार के समाज सेवी ज्ञानचन्द्र सोनी ने कहा कि धान,गन्ना और सब्जी वाली फसलों को इस समय काफी पानी की जरूरत थी, और बारिश से उनकी पानी की कमी दूर हो गई है। हालांकि, बारिश के चलते सादुल्लानगर बाजार में नाली न बने होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रहती है। समाजसेवी ज्ञानचन्द्र सोनी ने बताया मैंने इसके पूर्व में कई बार जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अकसर बारिश होने के कारण बाई पास तिराहा व गूमा तिराहे पर जलभराव हो जाता है।जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।