Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महदेईया बाजार वा जैतीहवा बाजार में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जशने ईद मीलादुननबी

1 min read

रिपोर्ट – सुहेल खान

उतरौला।ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर बलरामपुर जनपद के महदेईया बाजार वा जैतीहवा बाजार में भी विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हज़रत मोहम्मद साहब की तालीम और इस्लाम के संदेश देती झांकियों का प्रदर्शन किया गया। दुनिया भर के मुसलमान आज अल्लाह के रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वआलेही वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर ईद-ए-मिलाद-उन नबी का पर्व मना रहे हैं। जिले के महदेईया बाजार वा जैतीहवा बाजार में भी में भी इसको लेकर जुलूस ए मोहम्मदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि इस ख़ास मौके पर विशाल जुलूस निकालकर लोगों से मोहम्मद साहब द्वारा दिये गए नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलके इंसानियत का भला करने का पैगाम दिया गया।अकीदतमंदों से नेक रास्तों पर चलने और इंसानियत के बारे में भला करने की अपील की गई।इस मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली जब युवा समाज सेवी राजन गुप्ता के द्वारा जुलूस ऐ मोहम्मदी में आये हुए लोगों को पानी शर्बत व मिठाई बांट कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई इस अवसर पर युवा समाज सेवी राजन गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा पिछले कई वर्षों से जुलूस ऐ मोहम्मदी में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगी और में चाहूँगा की और भी हिन्दू समाज के लोग आगे आकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करे वही जैतीहवा बाजार में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वा उतरौला ग्रामीण से जिला पंचायत सदस्य राम दयाल यादव ने जुलूस ऐ मोहम्मदी की अगुवाई कर रहे लोगों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और लोगों को हुजूर की पैदाइश की मुबारकबाद दी इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि देश में सभी लोग आपसी भाई चारा के साथ रहे और गरीबों मजलूमो की मदद करे और जुर्म और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये इस अवसर पर कलीम अहमद खान पूर्व प्रधान बेलई बुजुर्ग, हमीद खान, कलीम खान अब्दुल कलाम,शहनवाज खान, जमालूदीन खान ने भी हिन्दू मुस्लिम एकता पर अपनी बात रखी जुलूस ऐ मोहम्मदी महदेईया बाजार से निकल कर बागहिया बाजार व जाफराबाद से पकडी बाजार में समाप्त हुआ जुलूस ऐ मोहम्मदी में मोइनुद्दीन खान उर्फ नागर दादा का काफी योगदान रहा जिनके द्वारा रात दिन एक कर के जुलूस ऐ मोहम्मदी को सकुशल संपन्न कराया गया

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.