सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- मंगलवार को राष्ट्र संत बह्म लीन महन्त अवेधनाथ के दसवी पुण्यतिथि पर विश्व हिन्दू महा संघ गोडा के तत्त्वाधान में समरसता व सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरक्ष पीठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने राष्ट्र संत बह्म लीन महन्त अवैद्यनाथ फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिन्दुत्व का प्राण है कार्यक्रम त्रषि मुजहा बाबा आश्रम ऊतरौला रोड पर सम्पन्न हुआ। हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा विश्व हिन्दू महा संघ का निर्माण पूज्य राष्ट्र संत महन्त जी ने इसीलिए किया रहा होगा कि हिन्दू जागृत और सुरक्षित रहे, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपने उदबोधन में कहा कि ऊंच नीच अगड़ा पिछड़ा में न बटे और एक रहे तथा पूज्य गोरक्षपीठ के मूल मंत्र को जाने कि बटेगे तो कटेंगे सनातनी हैं सनातनी रहे। गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण दूबे ने कहा भारत माता के आचल को गंदा करने वालों को हम भारत भूमि पर नहीं रहने देगें और पूज्य महराज जी के सपनों को पूरा करेंगे सभा को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रभारी सुन्दर बाबू सिंह ने कहा हम आपस के द्वेष को भूल कर एक सूत्र मे बंध जाय नहीं तो हमारे अवलादों से भारत भूमि पर रहने का अधिकार छिन जायेगा। अनिरूद्ध सिंह शाही ने कहा हिंदू समाज जिस दिन एक हो जायेगा देश हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जायेगा। इसी क्रम को दोहराते हुए गोरक्ष पीठ के जिला अध्यक्ष गोंडा नीतीश मिश्रा ने हिंदू एकता की बात करते हुए महंत अवैद्यनाथ के सपनों को साकार करने की बात कही साथ ही गौ सेवा में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।इस मौके पर राकेश दूबे, गल्ले महराज, धीरेन्द्र सिंह, अखिलेश, संत कुवर सिंह ,आशीष सिंह राजेश तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी , भभूती प्रसाद,शुभम् तिवारी लोग मौजूद रहे।