Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

चोरी के 16,900 हजार रुपये एवं 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु की) व 01 अदद सीलिंग पंखा बरामद

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछित,वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उतरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को नरग श्री शैलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को रानी धर्मशाला के पीछे से रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मु0अ0सं0 268/2024 धारा 305(A) ,317(2),317(4) बी0एन0एस से संबंधित चोरी की क्रमश: 16,900 हजार रुपये एवं 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु की) व मु0अ0सं0 380/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 से संबंधित 01 अदद सीलिंग पंखा बरामद होने के फलस्वरुप बरामदगी /गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण -शनि पथरकट पुत्र बैठोले निवासी काशीराम कालोनी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,अभिषेक उर्फ विकास पथरकट पुत्र किशोरी निवासी काशीराम कॉलोनी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, अंकुश चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी नरकटिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। शनि पथरकट पुत्र बैठोले निवासी काशीराम कालोनी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,अभिषेक उर्फ विकास पथरकट पुत्र किशोरी निवासी काशीराम कॉलोनी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,अंकुश चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी नरकटिया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर।नगद 16,900 हजार रुपये एवं 01 अदद मंगलसूत्र (पीली धातु की) संबंधित मु0अ0सं0 268/2024 धारा 305(A) ,317(2),317(4) बी0एन0एस. 01 अदद सीलिंग पंखा संबंधित मु0अ0सं0 380/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0।दिनांक 14/15.09.2024 की रात्रि थाना को नगर क्षेत्रांतर्गत आनन्दबाग में गणपति आटोपार्ट्स में चोरी की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 268/2024 धारा 305(A) ,317(2),317(4) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया था, दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त अभिषेक उर्फ विकास पत्थरकट्ट तथा शनी पत्थकट्ट आपस में रिश्तेदार हैं तथा सम्बन्ध भाई का है तथा अभियुक्त अंकुश चौहान जो कि इनका मित्र है औऱ बलरामपुर नगर में ई रिक्शा चलाता है तथा दुकानों पर माल लाता ले जाता है तथा कुछ दुकानदारों का पैसा भी लाता ले जाता है जिससे उसे यह पता रहता है कि किस दुकान दार के गल्ले में रात में पैसा रखा होगा इसी क्रम में अभियुक्त अंकुश द्वारा अपने सहयोगियों अभियुक्तगणों को गणपति आटो पार्टस में नगद रुपये रखे होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी जिसके पश्चात सभी अभियुक्तगणों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गणपति आटो पार्टस तथा उनके पड़ोसी के घर में चोरी की गयी थी अभियुक्तगणों द्वारा यह तथ्य भी स्वीकार किया गया कि चुराया हुआ अधिकतम पैसा जुयें में हार में गये है, तथा शेष पैसे का बटवारा कर रहे थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगणों की निशादेही पर घटना में चोरी हुए 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु तथा कुल रुपये 16900 को साथ ही कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी से संबंधित01 अदद सीलिंग फैन भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.