पुलिस अधीक्षक ने किया शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख हेतु टोलीवार कराई गई ड्रिल
बलरामपुर।आज दिनांक- 20.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी ।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए । तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आर0टी0सी परिसर, ओपन जिम आदि का भी निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।परेड निरीक्षण के पश्चात आधारभूत प्रशिक्षण के बाद जनपद में नियुक्त व्यवहारिक प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक गण द्वारा अब तक प्राप्त किए गए व्यावहारिक प्रशिक्षण के संबंध में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें उप निरीक्षक अनुज कुमार यादव को प्रथम स्थान, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा को द्वितीय स्थान और उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 1000-1000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बिहारी सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।