Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गरीबों व जरूरतमंदों की आंख की रोशनी वापस लाना पुनीत कार्य: प्रकाश चंद्र

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

सीमा जागरण मंच ने किया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा व टीम ने 297 का किया परीक्षण

बलरामपुर।रविवार को तुलसीपुर मुख्यालय के बैरागी पुरवा कॉलोनी में संचालित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में 297 मरीज का निशुल्क नेत्र परीक्षण करके दवाइयां दी गई। करीब 25 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिले हैं जिनका निशुल्क ऑपरेशन दीप नेत्रालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा करेंगे।
तुलसीपुर मुख्यालय के बैरागी कॉलोनी में संचालित मॉडर्न पब्लिक स्कूल सभागार में सीमा जागरण मंच टीम के साथ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया है चिकित्सा शिविर में दीप नेत्रालय के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा एवं नेत्र परीक्षक आसिफ इसरार ऑप्टोमेट्रिस्ट योगेश कुमार प्रशासक डब्लू पांडेय एवं रणबीर कश्यप ने 297 मरीज का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया है इनमें करीब 25 मरीज मोतियाबिंद के मिले हैं जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। भाजपा नेता ने वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं उनकी टीम को समाज हित मे कार्य करने पर श्री राम दरबार एवं भारत माता का स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंद मरीजों के आंखों का उपचार एवं ऑपरेशन करके उनकी रोशनी को वापस लाना बहुत ही पुण्य का कार्य है इस कार्य में जितनी भी सराहना नेत्र सर्जन एवं उनकी टीम की की जाए कम होगी। भाजपा नेता ने विद्यालय प्रबंधक राजकुमार जायसवाल के प्रति आभार जताते हुए ऐसे पुनीत कार्य में सहयोग की सराहना की है। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा ने भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा के प्रति आभार जताते हुए ऐसे कार्यक्रम में सदैव सहयोगी के रूप में कार्य करने की बात कही है।इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा महिला प्रमुख डॉक्टर पम्मी पांडेय कार्यध्यक्ष सेवानिवृत कमिश्नर उत्सवानंद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता जितेंद्र प्रसाद ,वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा रहे हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिथिलेश जयसवाल शुभम जायसवाल शगुन मोदनवाल, नंदलाल बैरागी शगुन जायसवाल ,गजाला अंजुम अभिजीत त्रिपाठी सुरेश कश्यप अजीत कुमार सुनील सिंह प्रवीण यादव आदि का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा एवं वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा सहित उनकी टीम एवं सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी के प्रति आभार जताते हुए सदैव ऐसे ही सामाजिक हित में कार्य करने की बात कही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.