पीआरबी टीम ने एक्सीडेंट में घायल महिला को इलाज हेतु पहुँचाया अस्पताल
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपदीय सेवा यूपी-112 को कम से कम रिस्पांस टाइम पर मौके पर पहुंचकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर उत्तरी योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में दिनांक-21/09/2024, समय 18:35 बजे, इवेंट न0-44031, कॉलर निवासी पाटनडीह नियर मध्यपुर पुल थाना गैडास बुजुर्ग, जिला बलरामपुर ने कॉल करके बताया कि पिकअप और स्कूटी में एक्सीडेंट हो गया है, एक महिला नीचे फसी है, तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस सहायता की आवश्यकता है।इस सूचना पर तैनात पीआरवी (3385) टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर गम्भीर रुप से घायल महिला को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला पहुँचाया गया। पिकअप वाहन (नम्बर UP47T6117) व उसके चालक को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।