Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का किया गया आयोजन

1 min read

संवाददाता – सिराज अहमद

उतरौला(बलरामपुर) मंगलवार को तहसील सभागार उतरौला मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ब्लाक मोबिलाइजेशन क्वाडिनेटर सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क यूनीसेफ श्रीदत्तगंज ने माह जुलाई 2024 संचारी दस्तक मानिटरिग,माइक्रोप्लान, प्रशिक्षण फीडबैक,VHSND सत्र लाजिस्टिक्स स्टाॅक उपलब्धता तथा VHSNC फंड के द्बारा पूर्ति के साथ अधिक VAB FAMILY वाले गांव मे सुपरवाइजर BRT,PRI, राशन डीलर सहयोग के लिए सभी चार ब्लाक एव आकांक्षी ब्लाक श्रीदत्तगंज मानिटरिग फीडबैक शेयर किया गया एव सहयोग की अपेक्षा की गई है।एफ एम (डब्लू एच ओ) श्रीदत्तगंज के द्बारा डीपीटी,टीडी टीकाकरण अभियान पर बताया तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला डाक्टर चन्द्र प्रकाश ने संचारी दस्तक प्रमुख सचिव जीओ तथा टाइम लाइन तथा समय से माइक्रोप्लान और प्रशिक्षण कराना सभी ब्लाक सुनिश्चित करे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी ब्लाक समय पर पूर्ण अपडेट माइक्रोप्लान समय पर जमा करना और प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करे वैव परिवार कन्वर्जन के लिए सभी को सहयोग करने के लिए आदेशित किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (ग्राम विकास)श्रीदत्तगंज, बीसीपी एम ,बीपीएम,बाल विकास विभाग से मुख्यसेविका, पशुपालन विभाग,नगर निकाय, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों के साथ साथ सहयोगी पार्टनर एफ एमडब्लूएचओ,बीएमसी सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क यूनीसेफ श्रीदत्तगंज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.