आकाशीय बिजली गिरने से हुई शॉर्टसर्किट से लाखों के सामान जलकर हुए राख
1 min readरिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्म
छपिया /गोण्डा क्षेत्र के एक गांव के एक घर के पीछे पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से शार्ट सर्किट होने से लाखों का इलेक्ट्रिक सामान जल कर राख हो गया।क्षेत्र के भोपतपुर बाजार में धीरेन्द्र प्रताप सिंह के घर के पीछे अमरूद के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से शार्ट सर्किट से घर में लगा इलेक्ट्रानिक सामान और इलेक्ट्रिक सामान जल कर राख हो गया।उन्होंने बताया कि घर में लगा फ्रीज ,कूलर ,इन्वर्टर, वाशिंग मशीन, आधा दर्जनपंखा,बल्ब ,बोर्ड,तार इलेक्ट्रिक कांटा और घर में लगे अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण जल गये।शुक्रवार को सुबह अचानक कड़ाके की तेज आवाज आई सभी सहम उठे ।देखते ही देखते सभी सामान जल गया। वही
दीपक वर्मा ने बताया कि KMT
कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर वायरिंग पूरी तरह से जल गई है। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।