कृषक बंधु फसल क्षति की सूचना बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर-14447 पर कराए दर्ज
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विकास खंड पर कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) को लिखित में फसल क्षति की क्षतिपूर्ति विषयक आवेदन पत्र उपलब्ध करा सकते है कृषक बंधु
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत धान की फसल आच्छादित है। खरीफ सीजन 2024 में 32,646 किसानों के द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है। विगत् दो दिवसों से जनपद में निरन्तर तेज हवा के साथ वर्षा हो रही है, जिससे खरीफ की विभिन्न फसलों में क्षति की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत् उप कृषि निदेशक द्वारा किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि जिन किसान भाइयों के द्वारा अपनी धान की फसल का बीमा कराया गया है, फसल की अतिवृष्टि, चक्रवाती वर्षा से फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है, वह बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर-14447 पर फसल क्षति की सूचना 72 घंटे में दर्ज करा दें अथवा कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी (कृषि,कृषि रक्षा) को लिखित में फसल क्षति की क्षतिपूर्ति विषयक आवेदन पत्र उपलब्ध करा दें, ताकि बीमित किसानों के फसल बीमा का लाभ बीमा कम्पनी के माध्यम से दिलाया जा सके। किसान भाई अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर- 8227826503 अथवा 7839882250 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।