Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजसेवी आनंद विक्रम सिंह अन्नू भैया के नेतृत्व में रक्तदान से मरीज को जीवनदान,हो रही सराहना

1 min read

संवाददाता – अमरनाथ शास्त्री

गोण्डा। आनंद विक्रम सिंह अन्नू भैया के नेतृत्व में रक्तदान से एक अत्यंत मानवीय और प्रेरणादायक घटना सामने आई जब आनंद विक्रम सिंह उर्फ अन्नू भैया जो सामाजिक कार्यों के लिए गोंडा जिले में विख्यात हैं, उन्होंने एक मरीज की मदद करने के लिए तत्परता दिखाई। मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी और उसकी डायलिसिस खून की कमी के कारण संभव नहीं हो पा रही थी। ऐसे समय में आनंद विक्रम सिंह ने अपने समाजसेवी ग्रुप में एक संदेश डाला, जिसमें उन्होंने अपने समूह के सदस्यों से रक्त दान करने की अपील की,ताकि उस मरीज की जान बचाई जा सके। इस अपील का सकारात्मक प्रभाव तुरंत देखने को मिला जब अरविंद सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी करुवा, कर्नलगंज ने संदेश पढ़ा और बिना किसी विलंब के खून देने का निश्चय किया। अरविंद सिंह ने तत्परता से कर्नलगंज से गोंडा पहुंचकर समय पर उस मरीज को अपना खून दिया,जिससे उसकी डायलिसिस प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो सकी। अरविंद सिंह ने ना केवल रक्तदान किया,बल्कि मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना भी की। यह घटना न केवल अरविंद सिंह के सेवाभाव का उदाहरण है,बल्कि आनंद विक्रम सिंह उर्फ अन्नू भैया की नेतृत्व क्षमता और समाजसेवी सोच को भी उजागर करती है। उनके द्वारा चलाया जा रहा संगठन पिछले कई वर्षों से गोंडा जनपद में सबसे अधिक रक्तदान करने वाला समूह बन गया है। आनंद विक्रम सिंह अपने संगठन के माध्यम से समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं और जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है,उनका संगठन हमेशा आगे बढ़कर मदद करता है। आनंद विक्रम सिंह उर्फ अन्नू भैया की इस पहल की आज पूरे गोंडा जिले में सराहना की जा रही है। उनकी समाजसेवा और समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें एक प्रेरणा स्रोत माना जा रहा है। उनके प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.