अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर बलरामपुर।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर डीलक्स मैरिज हॉल सादुल्लानगर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य फार्मासिस्ट द्वारा वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति पर आयोजित हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। इनके ऊपर समाज और विभाग का बहुत बड़ा दायित्व फार्मासिस्ट प्राणियों को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य जरूरत को पूरा करने की थीम पर हमें संकल्प लेना होगा कि स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में हम अपने दायित्वो पर खरा उतरे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्राथमिकता के स्तर पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए। गोष्ठी में एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सिराज रंगरेज ने फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुए कहा कि परस्पर एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा। वही जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन ने कहा कि संगठन के सभी फार्मासिस्टो कि समस्याओं को त्वरित निदान हेतु टीम बनाकर निवारण किया जाएगा तथा सुगमता से हर फार्मेसिस्ट के कंधे से कंधा मिलाकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। वही जिला महामंत्री पवन सोनी ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के साथ-साथ एक फार्मासिस्ट की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है जिला कोषाध्यक्ष संतोष जयसवाल ने बताया कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और मरीज के बीच की कड़ी है वह दवा लेने की सही तरीके के साथ ही उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी मरीज को अवगत कराता है। जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूर दराज से आये हुए सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विश्व फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।