गांधी जयंती पर डीएम एवं एसपी ने सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकरी सड़क सुरक्षा पखवाड़े का किया शुभारंभ
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
दिलाई सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ
2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सड़क के सुरक्षा पखवाड़ा
जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का करे पालन – डीएम
बलरामपुर।सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए गांधी जयंती पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट से सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर डीएम ने कहा की जीवन अनमोल है , सड़क दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके , इसके लिए जरूरी है की सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें , वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।वाहन ओवरस्पीड तथा लंबे समय तक न चलाए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सड़क पर सुरक्षित रूप से वाहन चलाए।सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत जनपद में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा , जिसमें की विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया जाएगा तथा जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एआरटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।