Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

05 दिवसीय मां देवीपाटन विराट किसान मेला का महंत देवीपाटन मंदिर , जिलाधिकारी, विधायकगण ने किया शुभारंभ

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

नवरात्रि पर आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से मिलेगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ , महंत देवीपाटन मंदिर, डीएम एवं विधायकगण ने स्टॉल का लिया अवलोकन

महंत देवीपाटन मंदिर, डीएम एवं विधायकगण ने कृषकों को किया मिनी बीज किट का वितरण

बलरामपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु पांच दिवसीय विराट किसान मेले का शुभारंभ महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी , डीएम पवन अग्रवाल, विधायक बलरामपुर पलटूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान महंत देवीपाटन मंदिर, डीएम, विधायक बलरामपुर सदर ,विधायक तुलसीपुर, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, गन्ना विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वयं सहायता समूह, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग , बैंक आदि के स्टालो का अवलोकन किया गया एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के साथ-साथ पात्रों के आवेदन पत्र भी भरवाए जाने एवं किसी भी समस्या का भी निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं एवं योजनाएं संचालित की जा रही है। फसल की उत्पादकता बढ़े , किसानों को आय बढ़े इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि मेलों के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल में कहा की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक आसानी से पहुंचे इसके लिए नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में कृषि एवं विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के मेले का आयोजन किया जा रहा है। कृषि एवं कल्याणकारी योजनाओं के मेले में योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के साथ-साथ पात्रों के आवेदन फार्म भी भराए जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की समस्या का भी निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर कृषकों को मिनी बीज किट का भी वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.