मिशन शक्ति 5.0: टॉक शो विथ ऑयडलस कार्यक्रम आयोजित
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा महारानी देवेंद्र बालिका विद्यालय बलरामपुर में ‘टॉक सो विथ ऑयडलस’ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली बालिकाओं,महिलाओं का उदाहरण देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा आगे चलकर अपने सपनों को साकार करने व उससे देश की सेवा करने की बात रखी गयी। कुछ छात्राओं ने आईएएस, न्यायाधीश, चिकित्सक, एडवोकेट, गायक, अथवा शिक्षक बनने की बात रखी। प्रभारी सेन्टर मैंनेजर ,प्रशासक कविता पाल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाओं,बालिकाओं के साथ शक्ति निहित होती हैं अगर वे सभी पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान दें। शिक्षा ही किसी भी मुकाम को प्राप्त करने का उचित माध्यम है। कार्यक्रम में मिशन शक्ति का संदेश पहुँचाया गया ब पम्पलेट वितरित किया गया। वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना ने सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, 181 व पुलिस हेल्पलाइन 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य- श्रीमती साधना पाण्डेय, अध्यापिका – श्रीमती स्मिता पाठक, श्रीमती वंदना पाठक, श्रीमती बबली जयसवाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ, श्रीमती पल्लवी मिश्रा तराई एनवायरमेंट अवेयरनेस समिति बलरामपुर, श्रीमती मधु वर्मा केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर बलरामपुर, कु0 सना पैरामेडिकल स्टाफ नर्स वन स्टॉप सेंटर बलरामपुर तथा छात्राएं मौजूद रही ।