Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पटाखा बनाते समय हुआ धमाका,दो की मौत,तीन घायल

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच एसपी घायलों को अस्पताल भेजवाया, गहनता से जांच जारी

गोन्डा।  थाना तरबगंज अन्तर्गत बेलसर गांव में सोमवार की दोपहर एक बंद पड़े मकान में पटाखा बनाने के दौरान भयानक विस्फोट हो गया।इस विस्फोट ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया और इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारियों ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया‌।स्थानीय चर्चा के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि जहां धामका हुआ उस मकान की छत तक ध्वस्त हो गया और आस-पास के मकान की दीवारो में दरार हो गईं।घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमें से दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है,घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।जन चर्चा है की बगैर लाइसेंस के पटाखा बनाया जा रहा था।जिस मकान में घटना घटित हुई है वह मकान बन्द था और मकान मालिक बाहर रहते हैं।जानकारों की मानें तो यह घटना एक बार फिर अवैध पटाखा निर्माण से जुड़े खतरों और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है।ऐसे अवैध कारोबार न सिर्फ स्थानीय लोगों की जान को खतरे में डालते हैं,बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हैं।लोगों में इस घटना के बाद चर्चा जोरों पर है इस बंद मकान में लंबे समय से पटाखा बनाने का काम चल रहा था,लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।फिल हाल अधिकारियों के मुताबिक 15 वर्षीय आकाश पुत्र अमरनाथ और 20 वर्षीय लालू पुत्र नक्कू की मौत हो गई,बाकी तीन घायलो अयास पुत्र दोष मोहम्मद (20), कृष्ण कुमार पुत्र छबील (24), और इस्तिहाक पुत्र नक्कू (30) की हालत नाजुक है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया गया तथा जांच कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।बन्द मकान फारूक का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.