मिशन शक्ति 0.5 के तहत छात्राओं को दी गई हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ किया गया जागरूक
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” फेज-05 के अन्तर्गत विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तुलसीपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी सेन्टर मेनेजर, वन स्टॉप सेन्टर बलरामपुर द्वारा नवजात जन्मी 28 बालिकाओं की माताओं को बधाई पत्र, बेबीकिट, बच्चों हेतु कपड़ा एवं मिष्ठान वितरित करने के साथ ही बेटियों के नाम से 12 वृक्षों को लगाया गया। बालिकाओं की माताओं द्वारा बधाई पत्र, बेबीकिट, बच्चों हेतु कपड़ा एवं मिष्ठान प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर, जनपद-बलरामपुर में बाल विवाह आदि कुरीतियों को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा बताया गया कि जनपद बलरामपुर में यदि कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन एवं सम्बन्धित थाने तथा 112 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। जिससे कि बाल विवाह करने वाले के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके। महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारें में भी बताया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, तुलसीपुर एवं अन्य कार्मिक, प्रथामिक विद्यालय विशुनापुर, प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकगण तथा श्रीमती कविता पाल, प्रभारी सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, श्रीमती मधू वर्मा सा०का०, सुश्री सना पैरामेडिकल नर्स, वन स्टॉप सेन्टर, बद्री विशाल, परामर्शदाता जिला बाल संरक्षण इकाई बलरामपुर एवं आदि जन-सामान्य उपस्थित रहें।