उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जोन अध्यक्ष के नेतृत्व में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
1 min readसंवाददाता – विजय कुमार
गोन्डा।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जोन अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारियों का मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन कर छः सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि 1-मेसर्स आल सर्विसेज ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है, पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन के आदेश के बावजूद भी खण्ड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र नहीं दिया गया है,विभागीय मानकों एवं श्रम कानूनों के विरुद्ध 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है।2-मेसर्स रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बहराइच जनपद में आउटसोर्स कर्मचारियों को अगस्त 2024 के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है,कर्मचारियों के फरवरी 2024 व जून 2024 से ई. पी. एफ. के पैसे को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा नहीं किया गया है तथा कर्मचारियों से प्रतिभूति के नाम पर डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में रुपया 25000/- कि ली गई धनराशि को वापस नहीं किया गया है।3-मेसर्स रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य के दौरान दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों, पवन कुमार, कल्पनाथ, योगेश शरण श्रीवास्तव, रामप्रकाश, नेकराम व मोहनलाल को ई एस आई/ डब्ल्यू सी का लाभ नहीं दिया गया जिससे कर्मचारियों को अपने पास से उपचार कराना पड़ा है।4- 33/11 के. वी. पयागपुर उपकेन्द्र बहराइच पर कार्य कर रहे मृतक हनुमान प्रसाद के परिजनों को दुर्घटनाहित लाभ नहीं दिया गया है।5-मेसर्स अवनी परिधि एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत वितरण खण्ड तुलसीपुर, बलरामपुर में अप्रैल 2024 में और विद्युत वितरण खण्ड बलरामपुर में अगस्त 2024 के वेतन से लेबर शेष के रूप में कटौती की गई है।6-बिना संसाधन उपलब्ध कराए अधिकारियों द्वारा असिस्टेड मीटर रीडिंग ऐप के माध्यम से मीटर रीडिंग करने का नजायज दबाव बनाया जा रहा है।जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।ज्ञापन में अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है कि उक्त समस्याओं का समाधान कराने एवं मेसर्स रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स अवनी परिधि एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कि प्रतिभूति को वापस न करने हेतु उचित कार्रवाई करें।संघ द्वारा इसको लेकर दिनांक 07 व 08 अक्टूबर को कार्यालय परिसर में धरना भी दिया लेकिन चर्चा नहीं हो सकी और समस्याओं का समाधान न होने पर दिनांक 09/10/2024 से कार्य बहिष्कार कर कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।