Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आत्मा योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।आत्मा योजना अन्तर्गत मां पाटेश्वरी देवी देवीपाटन मंदिर परिसर में जनपद स्तरीय किसान मेला की शुरुआत मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक बलरामपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेडया के जगवीर सिंह प्रमोद कुमार मत्स्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेडवा, श्याम बहादुर विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर बलरामपुर, अमित कुमार पाण्डेय विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला, अनिल कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला, छोटे लाल रावत अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आलोक सोनकर विषय वस्तु विशेषज्ञ तुलसीपुर, संजीव कुमार गुप्ता प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी०, रघुनाथ वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि उतरौला, राजेश वर्मा तुलसीपुर, संतोष तिवारी तुलसीपुर, कमलेश सिंह सहायक तकनीक प्रबन्ध श्री दत्तगंज, शशि चन्द्र तिवारी ब्लाक तकनीकी प्रबन्धक उत्तरौला, एवं प्रगतिशील कृषक राम शब्द वर्मा ग्राम जोगीवीर विकास खण्ड उत्तरौला एवं कृषक बन्धु रमेश कुमार गौतम ग्राम परसपुर कामदा विकास खण्ड हरैयासतघरवा वेद प्रकाश वर्मा ग्राम मदारगड विकास खण्ड हरैबारातघरवा, विनोद कुमार विश्वकर्मा ग्राम पिपरा, विनोद चौधरी ग्राम सहियापुर, मेला राम ग्राम जैतापुर, अब्दुल मुनीम धाम जैतापुर, रविप्रताप सिंह ग्राम कोल्हईयाभोजपुर विकास खण्ड गैसडी, महेश कुमार पुत्र राम बरन ग्राम महुआ रेहराबाजार, पतिराम पुत्र रामफेर ग्राम पटखौली रेहराबाजार, मोरई पुत्र मंगल ग्राम बांकभवानीपुर गैण्डासबुजर्ग,राम निवास पुत्र गया प्रसाद ग्राम बाकभवानीपुर गैण्डासबुजुर्ग आदि किसान बन्धु उपस्थित थे। उक्त किसान मेले में मृदा परीक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कार्यक्रम विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, इफ्‌को, जिला समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा आकर्षक स्टाल के माध्यम से मेले में आये किसानों को मौके पर उनकी समस्याओं का निदान एवं लाभान्वित किया गया सर्व प्रथम उप कृषि निदेशक बलरामपुर द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में एवं कृषि निवेशों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त इस समय कृषि यंत्रों का टोकन www.upagriculture.gov.ac.in दिनांक 09 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक के लिए पोर्टल खुला हुवा है किसान भाई अपने मोबाइल नंबर और किसान पंजीकरण से यंत्रों का टोकन निकाल सकते है। कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार कृषि वैज्ञानिक मत्स्य द्वारा किसानों को मछली पालन के बारे में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गयी। रविन्द्र नाथ गौतम सहायक तकनीकी प्रबन्धक हरैयासतघरवा द्वारा बीज शोधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अनिल कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ उतरौला बलरामपुर संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। रघुनाथ वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि उतरौला द्वारा कृषि यंत्रों पर टोकन प्रक्रिया के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। किसान भाइयों को मिलेट्स की खेती करने की सलाह दी एफपीओ बनाकर उसके द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गयी। मौके पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू अन्तर्गत लाभार्थी एफपीओ के अध्यक्ष राम निवास पुत्र बाबूराम ग्राम मुजेहरा विकास खण्ड तुलसीपुर को माननीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा चाभी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल बाल विकास पुष्टाहार इकाई पचपेड़वा को मेले स्टाल के माध्यम से किसानों को जानकारी के लिए प्रथम पुरस्कार, स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर की टीम को द्वितीय पुरस्कार,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को तृतीय पुरस्कार दिया गया एवं कृष्ण प्रताप यादव पुत्र श्याम सुन्दर ग्राम मतईडीह, राम निवास पुत्र बाबूराम ग्राम मुजेहरा, जोखूराम पुत्र शिवप्रसाद ग्राम गोपालपुर, कृपाराम पुत्र राम चन्दर ग्राग भुजेहरा, तारकेश्वर पुत्र छोटेलाल ग्राग विशुनपुर खैरहनिया विकास खण्ड तुलसीपुर को मिनीकिट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.