कुन्टलो में अवैध पटाखा व पटाखा बनाने का समान हो रहा बरामद,शासन प्रशासन पर उठा रहा सवालिया निशान
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
पांच थानों के कार्यवाही व छापेमारी में कई कुन्तल अवैध पटाखा बरामद,जन चर्चा का बना विषय
गोन्डा जनपद में कहा कहां बन रहा था अवैध पटाखा लगातार कार्यवाहियों से पता चल रहा है क्या जब कोई घटना घटित होती है तभी जिम्मेदारों की नींद टूटती है।अभी तक पांच थानों के कार्यवाही व छापेमारी में कई कुन्तल अवैध पटाखा बरामद होना से जन चर्चा का बना विषय शासन प्रशासन पर उठा रहा सवालिया निशान।जन चर्चा के दौरान लोगों को कहना इसलिए पड़ रहा है कि तरबगंज थाना अन्तर्गत बेलसर गांव में हुऐ घटना के बाद कई थानों के अन्तर्गत छापेमारी में लाखों के अवैध पटाखा बरामद होना कहीं न कहीं शासन प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहा है।लोगों की मानें तो अभी तक काफी मात्रा में तरह तरह के अवैध पटाखा विक्रेताओं के यहां से पटाखा बरामद किया गया है।हाल ही में थाना कौड़ियां बजार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहरिया मौजा रामापुर व लैबुड़वा में दविश देकर अवैध पटाखों के निर्माण व भंडारण मे संलिप्त 05 आरोपी अभियुक्तो 01.जुमई उर्फ मक्खन, 02. रिजवान, 03. इमरान उर्फ गुल्लू, 04.अली मोहम्मद, व 05. मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित पटाखा,सुतली बम,स्काई बम,लहसुन बम, छुरछुरी, आनार आदि (लगभग 16 कुंटल अवैध पटाखा) व बनाने के उपकरण सहित 02 कुंटल बुरादा, 01 कुंटल लालरेत, 01 कुंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 कुंटल सन, 2.5 कुंटल बारूद, 20 किलो पीला पाऊडर (कुल लगभग 8.7 कुंटल) बरामद किया गया है। इतनी बड़ी संख्या कम नहीं है किसी घटना को अन्जाम देने के लिए लेकिन यह सब कार्यवाही तब होती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।