श्री आदर्श रामलीला समिति के मंच पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।बलरामपुर जनपद के सादुल्ला नगर बाजार मे श्री आदर्श रामलीला सेवा समिति के मंच पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम पंडित ओम नारायण मिश्र द्वारा विधि विधान से कराया गया जिसमें बाजार वासी आसपास के क्षेत्रवासी अपने-अपने अस्त्र शस्त्र को लेकर उपस्थित हुए
प्राचीन काल से ही दशहरे पर शस्त्र पूजा की परंपरा चली आ रही है आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन देवी अपराजिता की पूजा की जाती है इस पूजा में मां रणचंडी के साथ रहने वाली योगनियों जया और विजया को पूजा जाता है इनकी पूजा में अस्त्र-शस्त्रों को सामने रखकर पूजा करने की परंपरा रामायण और महाभारत काल से चली आ रही है।शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि श्रीराम ने रावण का वध करने के लिए युद्ध पर जाने से पहले शस्त्र पूजा की थी तभी वो रावण को मारने में सफल हुए थे इसलिए दशहरा पर शस्त्र पूजा की जाती है सेना में भी इस दिन शस्त्र पूजन किया जाता है।प्राचीन समय में राजा अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शस्त्र पूजा किया करते थे। साथ ही अपने शत्रुओं से लड़ने के लिए शस्त्रों का चुनाव भी किया करते थे नौ दिन तक देवी की शक्तियों की उपासना करने के बाद दसवें दिन जीवन के हर क्षेत्र में विजय की कामना करते हैं