शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका जीवन में अधिक महत्व है व्यक्ति का समग्र विकास शिक्षा से ही संभव है
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो श्रावस्ती
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जनपद श्रावस्ती सी० एस०ई० आई०दिल्ली द्वारा गर्ल्स लर्निंग लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन भिनगा ऑफिस गुलिस्ता सामुदायिक विकास समिति भिनगा में किया गया संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रावस्ती के डी०डी०एम अनुज कुमार, एक्शन एड से मो० तारिक अहमद,स्वास्थ्य केंद्र से डा० शगुफ्ता शाहीन तथा थाना अधिकारी गण संस्था कार्यकर्ताओं सहित परियोजना क्षेत्र की चयनित बालिकाएं और चैंपियंस ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डी०डी०एम नाबार्ड श्री अनुज कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संस्था प्रमुख सुश्री गुलशन जहां ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के अज्ञात्मक अधिकारियों का स्वागत किया तथा संस्था का परिचय देते हुए संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताएं कि संस्था वर्तमान समय में बालिकाओं के विकास एवं शिक्षा सहित अनेक मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं हमारा उद्देश्य किशोरी का बालिकाओं को और अच्छी शिक्षा के ओर ले जाने का है जो लड़किया आर्थिक स्थिति के चकते कोचिंग या ट्यूशन नही कर पाती है उनको बेहतर शिक्षा देना का कार्य करती है एवं कौशल इसके अलवा भी काई सरे मुद्दों पर संस्था कार्य कर रही है तत्पशत् मुख्य अतिथि का चैंपियंस द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया मुख्या अतिथि द्वारा सभी को शिक्षा को लेके मोटिवेट किया बताया की शिक्षा के साथ साथ ट्रेनिंग भी कीजिये जिससे आपका एक रोजगार करने का जरिया भी बने डा० सगुफ्ता शाहीन द्वारा स्वस्था के बारे मे बतया और पीरियड्स के बारे मे विस्तार से बताया। अतिथि एस०आई० बृजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करता है मो० तरिक द्वरा बतया यह वह समय है जब परिवार अपनी लड़कियों से स्वस्थ दीर्घायु और समृद्धि की कामना करते हैं आमंत्रित सहायक अधिकारी महिला के द्वारा किशोरियो को आपने उज्जवल भविष्य को लेकर सपना देखने के लिए प्रेरित किया गया मो एस ०ओ० पुष्प लता द्वारा किशोरियो को हेल्प लाइन नंबर और सरकारी योजनाओं के बारे मे बताया गया, मनतशा जी के द्वारा मासिक धर्म से जुड़े कलंक और सीमाओं को खत्म करने के लिए काम करता है ताकि महिलाओं और लड़कियों के साथ शिक्षा और आजीविका में सुधार हो। परियोजना समन्वयक तोशीबा परवीन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्साह वर्धन किया गया तथा बताया कि शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका जीवन में अधिक महत्व है व्यक्ति का समग्र विकास शिक्षा से ही संभव है आप लोग शिक्षा हेतु तथा विकास हेतु आगे आए एवं किसी भी प्रकार का संकोच न करें इसके साथ ही आप सब अपने परिवार में यह जरूर बताएं कि लिंग विभेद नदी नहीं करना चाहिए, बालक एवं बालिकाओं को विकास का समान अवसर देना चाहिए। ऑफिस स्टाफ वन्दना जी ने बताया कि सशक्त समाज की स्थापना है तो समाज के प्रत्येक बालिका तथा बालक हेतु शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा व्यक्ति को पूर्णता की ओर ले जाती है इससे बालिकाएं सशक्त बनती है तो समाज भी सशक्त बनता है। ऑफिस स्टाफ नाज़,नेहा ने भी प्रतिभाग किया।