प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला,बलरामपुर।आज दिनांक: 15 अक्टूबर 2024 को उतरौला स्थित राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमलिया बनघुसरा में श्यामलाल वर्मा स्मारक प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज से लगभग 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस बार रामतीर्थ चौधरी ग्रुप आफ कॉलेज के समस्त स्कूल कॉलेजो का एक ही परीक्षा केंद्र कन्या इंटर कॉलेज बंघुसरा को बनाया गया था जिसमें लोक हित इंटर कॉलेज, राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज गौर गुमड़ी, रामतीर्थ चौधरी पीजी कॉलेज, शिवा कॉलेज आफ एजुकेशन एसआरटीसी पब्लिक स्कूल एवं आदर्श महाविद्यालय एवम नर्सिंग कॉलेज के सभी प्रतिभागियों ने परीक्षा दी पर्यवेक्षण में प्रबंध निदेशक शुभम कुमार वर्मा, सभी स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राठौड़,विजय शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कुमारी पूजा वर्मा, प्राचार्य डॉक्टर एचडी वर्मा, डॉक्टर पवन कुमार नंदा उपस्थित रहे।परीक्षा प्रभारी बिजेंद्र कुमार चौधरी एवम केंद्र व्यवस्थापक प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वर्मा के साथ कक्ष निरीक्षक अर्चना श्रीवास्तव,माधवी सिंह,विकास शर्मा,उषा शुक्ला, मोहम्मद सैफ, सुमन पांडे, संदीप कुमार यादव, फातिमा खातून, संदीप कुमार गुप्ता, तामेश्वरी तिवारी, मनीष कुमार गुप्ता, प्रीति गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, अंसारी बेगम, विपिन कुमार वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, शिवम त्रिपाठी, उषा यादव एवं आंतरिक सचलदल इरफान अली, मोहम्मद हासिम, रामकुमार जायसवाल उपस्थित रहे। ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर रमाकांत वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देने के साथ ही समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किये।उतरौला क्षेत्र के विधायक राम प्रताप वर्मा जी द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।