फांसी लगाने से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
1 min readसंवाददाता -के के यादव
बीकापुर अयोध्या। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 पटेल नगर तेंदुआ माफी में सोमवार शाम करीब 3 बजे 33 वर्षीय विवाहिता नीरज पत्नी हरिओम वर्मा का शव मकान के कमरे के भीतर संदिग्ध अवस्था में छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। घटनास्थल बीकापुर कोतवाली से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर बीकापुर जाना बाजार सड़क के किनारे स्थित है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों के भीड लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ और जांच पड़ताल शुरू की गई। परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को बताया गया कि मृतक ने कमरा अंदर से बंद करके छत के पंखे से गले में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा लिया था। कमरा अंदर से बंद होने पर परिजनों द्वारा आवाज़ लगाई गई लेकिन अंदर से कोई उत्तर न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया। और मृतक के शव को नीचे उतार लिया गया।लेकिन तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी। मृतका के पति हरिओम ने बताया कि परिवार में कोई विवाद नहीं था। बताया गया कि मृतका का मायका महाराजगंज थाना क्षेत्र के काधीपुर गांव में है। विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व 2019 में हुआ था। एक करीब 3 वर्ष का पुत्र भी है। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद तहसील से नायब तहसीलदार रामखेलावन भी मौके पर पहुंचे। तथा पंचनामा और शव को पोस्टमार्टम भेजे जाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मायके पक्ष को सूचना दी गई है। मायके वालों के आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। फांसी लगने से विवाहिता को हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।