Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सदस्या राज्य महिला आयोग ने जनकल्याणकारी योजनाओं का किया समीक्षा, व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का दिया निर्देश

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर

सदस्या ने किया जनसुनवाई , शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश

बलरामपुर।सरकार द्वारा महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति द्वारा जनपद की एकदिवसीय भ्रमण के दौरान विकास भवन सभागार में महिला कल्याणकारी योजना की समीक्षा की गई।इस दौरान उन्होंने प्रोबेशन विभाग, शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग , श्रम विभाग , समाज कल्याण विभाग आदि द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धापेंशन आदि का लाभ सभी को मिले इसके लिए कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किए जाए।इस दौरान उन्होंने महिला जनसुनवाई की एवं पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।इस दौरान सदस्या राज्य महिला आयोग श्रीमती एकता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , अपर उप जिलाधिकारी राकेश जयंत, सीओ सिटी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी , समाज कल्याण अधिकारी,अपर सीएमओ,जिला दिव्यांजन अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,विधि सह परिवीक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।जनसुनवाई के उपरांत सदस्या महिला राज्य आयोग द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर , आंगनबाड़ी केंद्र सेखुईकला तथा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला कैदियों से मुलाकात कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.