जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त किए जाएंगे आवेदन , फॉर्म 06 भरकर मतदाता सूची में जुड़वाए नाम- जिलाधिकारी
राजनैतिक दल मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रदान करे सहयोग – जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशन में अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित किया जाएगा। मतदाता सूची दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक निशुल्क सभी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।इस दौरान जिन नागरिकों की आयु दिनांक 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष को होने वाली है या उससे अधिक हो गई है और वह मतदाता नहीं बने हैं तो फॉर्म 06 पर अपना आवेदन पत्र संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी , तहसीलदार, मतदाता पंजीकरण केंद्र, संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तिथियों 09 नवंबर ,10 नवंबर तथा 23 नवंबर, 24 नवंबर 2024 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में संशोधन , निवास परिवर्तन आदि के लिए फार्म -08 भरा जा सकता हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी राजनैतिक दल मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्त करते हुए मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने ,शुद्ध कराने हेतु सहयोग प्रदान करें।इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।