साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होकर निम्न बातो को रखे ध्यान मे – साइबर सेल थाना सादुल्लानगर
1 min readसंवाददाता- पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।देश मे बढ़ते साइबर फ़्रॉड को लेकर सरकार द्वारा देश प्रदेश के सभी जनपदों मे तथा सभी थाना पर साइबर सेल गठित किया गया है जिससे किसी के साथ साइबर क्राइम होने पर अपने नजदीकी थाना पर या 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सके साइबर अपराध को लेकर जनपद के सभी थाना द्वारा थाना क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साइबर क्राइम से कैसे बचे इसकी जानकारी साइबर सेल टीम थाना सादुल्लानगर द्वारा बलरामपुर केसरी अखबार के संवाददाता पवन गुप्ता को एक साक्षात्कार द्वारा लोगों में जागरूकता के लिए बताया गया जैसे-अज्ञात कॉल से सावधान रहे
डिजिटल अरेस्ट साइबर क्राइम का नया रूप ले चुका है जिसमें साइबर माफिया लोगों को मानसिक तौर पर बंधक बनाता है उसके बाद धमकी देकर पर्सनल डेटा या बैंक अकाउंट की जानकारी देने के लिए मजबूर किया जाता है ऐसे मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज का जवाब देने से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिए। साइबर सुरक्षा आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी है बिना प्रमाणित जानकारी के कोई भी वित्तीय लेन-देन करने से बचें
*साइबर अपराध से बचाव के लिए कुछ जानकारियां निम्नलिखित हैं* 1-कभी भी व्हाट्सअप पर कोई लिंक भेजकर कोई ऐप इंस्टाल करने की बात कही जा रही है तो ऐसे भेजे गये लिंक पर क्लिक ना करें तथा किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें ।2-किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल कर आपको डराया या धमकाया जाता है तो आप इसके सम्बन्ध में नजदीकी पुलिस थाने मे तुरन्त शिकायत करें।3-किसी भी सरकारी संस्था द्वारा वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा वर्दी धारण करे किसी आमजन को डराया अथवा धमकाया नहीं जाता है ।4-अगर वाट्सअप कॉल और वाट्सअप वीडियो कॉल द्वारा आपके खाते की जॉच के नाम पर कोई पुलिस क्लियरन्स सर्टिफिकेट की बात की जाती है तो यह निश्चित तोर पर साइबर फ़्रॉडस्टर्स आप को गुमराह करके आपके खाते में मौजूद बैंक धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।5-किसी अनजान व्यक्ति को किसी प्रकार का ओटीपी न दें क्योंकि किसी भी बैंक या अन्य संस्थाओं से फोन पर ओटीपी नहीं मांगा जाता है.यदि कोई व्यक्ति आपके साथ इस प्रकार का कुछ कर रहा है तो पहले सही जानकारी कर लें और उसके बाद ही कोई कदम उठाएं ताकि आपको आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी न हो।6- किसी भी इंटरनेट बैंकिंग साइट पर लॉगिन करने पर कभी भी अपने कंप्यूटर को अकेला ना छोड़े।7- साइबर करने वाले बिना आर्डर का पार्सल लाते हैं और जब आप उससे पार्सल को लेने से इनकार करते हैं तो वह आपसे उस ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए ओटीपी की मांग करता हैं जैसे ही आप ओटीपी साझा करते हैं आपका बैंक अकाउंट एक झटके में खाली हो जाता है ऐसा करने से बचे।8- कभी भी ओटीपी वेरीफिकेशन कोड किसी के साथ साझा ना करें बिना आर्डर के आए पार्सल को लेने से इंकार करें
9- आपके रिश्तेदार/ मित्र की झूठी फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर पर प्रोफाइल बनाकर मदद मांगने वालों से सावधान रहें
10- किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद अनावश्यक परमिशन को स्वीकार न करें।11- हमेशा सजग एवं सतर्क रहें जानकारी ही साइबर क्राइम से बचाव है 12-फ्रॉड होने की स्थिति में www.cybercrime.gov.in तथा 1930 पर रिपोर्ट दर्ज करें।