मासूम छात्र को पिकप ने रौदा, हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
1 min readसंवाददाता – ब्यूरो चीफ
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम अरियामऊ के नर्सरी के मासूम छात्र को पिकप वाहन ने रौंदा मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है परिवार में मचा कोहराम।शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ग्राम अरियामऊ के सत्यप्रकाश तिवारी का 5 वर्षीय बेटा दिब्यांश एस एस एकेडमी अरियामऊ बसन्ता फूफू के मन्दिर के ठीक सामने पैदल शिक्षार्जन को जा रहा था कि पिकप वाहन ने छात्र के सर को रौंद दिया जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसरांय पुलिस के थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने पुलिस कर्मियों को पिकप वाहन पता लगाने के लिए पुलिस बल कोटवा धाम से सनांवा मार्ग पर भेजा पिकप नयापुरवा पंचायत भवन में खडी करके ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने पिकप वाहन नम्बर यू पी 32 टी एन 2334 को कब्जे में ले लिया है।उपनिरीक्षक सालिक राय ने घटनास्थल पर पडे छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।बसन्ता फूफू मन्दिर के पुजारी माता प्रसाद सैनी ने कोटवा धाम कम्पोजिट स्कूल, विद्यापीठ,एस एस एकेडमी अरियामऊ में ब्रेकर न होने के कारण घट रही दुर्घटनाओं पर खेद व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी से ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है। छात्र दिब्यासं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।