पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस द्वारा डीबीबीएल बन्दूक चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार। दिनांक 22/23.10.2024 की रात्रि को सुनील कुमार वर्मा निवासी सुहागिन पुरवा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर की विद्युत स्टोर से इनकी लायसंसी बंदूक व 02 अदद मोबाईल चोरी होने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-523/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, तथा शिवबोध सिंह के सेखुईया तिराहे की डेयरी फार्म से पैसा चोरी होने के संबंध में मु0अ0स0 461/24 धारा 305(a)बीएनएस पंजीकृत किया गया था, जिससे संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्तगण सूरज कन्नौजिया पुत्र बुधई निवासी ग्राम गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,ओमप्रकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी बलुहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को ग्राम कोयलरा के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से उक्त चोरी की डीबीबीएल बन्दूक व दो अदद मोबाइल, नगद रुपया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP47 AH 3741 बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-523/24 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0स0 461/24 धारा 305(a)बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्तगण सूरज कन्नौजिया पुत्र बुधई निवासी ग्राम गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,ओमप्रकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी बलुहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को आज दिनांक 27.10.2024 को चोरी की डीबीबीएल बन्दूक व दो अदद मोबाइल, 4600 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP47 AH 3741 बरामद कर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण नशे के आदी हैं और शौक पूरा करने के लिए सूनसान जगहों की रेकी कर चोरी की घटना कारित करते है।