करुणेश तिवारी उर्फ़ विकास को प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच का पहनाया गया ताज
1 min readसंवाददाता- पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के एक छोटे से गांव से निकलकर अपने क्षेत्र और गांव के तरक्की का सपना सजोये हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे जाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अपनी सेवाएं डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे देते हुए संविदा कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई डॉ.राम मनोहर लोहिया संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद पर रहकर लड़ी अपनी मेहनत और ईमानदारी से अपने गांव क्षेत्र के साथ साथ एवं समाज के असहाय गरीब लोगों के हित की लड़ाई लड़ते रहे इनकी कर्मठता और समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कर्ताओ तथा प्रदेश नेतृत्वकर्ता के संस्तुति पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच के पद पर नियुक्ति करते हुए पार्टी ने एक नई जिम्मेदारी देते हुए कहा की आशा एवं विश्वास के साथ आपसे उम्मीद की जाती है की पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी संविधान के अनुरूप पार्टी का कार्य करते हुए जनमानस मे पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार और सभी जाति एवं धर्म के लोगो को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत बनाएंगे इस मौके पर गौरव सिंह,आलोक गुप्ता, सिध्दीविनायक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के संचालक संतोष गुप्ता,सर्वेश तिवारी,रानू पंडित, ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह, उर्मिला यूथ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता,मुलायम यादव तथा पार्टी के लोगों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।