पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद खां का भतीजा झील में गिरा,तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
1 min readरिपोर्ट प्रमोद कुमार चौहान
सर्च आपरेशन जारी, पूरे परिवार में मचा हड़कंप
गोण्डा- जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां के भतीजे काब खां के नेपाल स्थित झील में बह जाने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर मसूद आलम खां भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नेपाल के पूर्व सांसद/मेयर भैंरावा इस्तियाक अहमद, निखिल पाण्डे मेयर बुटवल, वसीउद्दीन खां विधायक लुंबनी, इरफान खान सलाहकार गृहमंत्री लुंबनी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पाल्पा तथा आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां के छोटे भाई मुबस्सिर खां का परिवार शुक्रवार को नेपाल घूमने गया था,इसी दौरान झील के किनारे टहलते वक्त उनके बेटे काब खां (13 वर्ष) का पैर फिसल जाने से वह झील में गिर गया और पानी के बहाव में लापता हो गया। घटना की जानकारी से पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को तीसरे दिन काब खां की तलाश जारी है। बताया जाता है कि काब खां अपने मां- बाप का इकलौता बेटा था।