Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस द्वारा ने चोरी के मॉल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर

चोरी के माल चार जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, चार अदद अंगूठी सफेद धातु, एक जोड़ी झाला सफेद धातु, एक अदद चैन सफेद धातु व नगद 8450 रुपए व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद

बलरामपुर।दिनांक 07.08.2024 को दुर्गा प्रसाद पुत्र राघवराम निवासी परसपुर कमदा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि दिनांक 05.08.24 को घर मे घुस कर अज्ञात चोरो द्वारा दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक सोने का झाला व 40,000 रुपये नगद चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 122/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।दिनांक 07.10.2024 को सोमई लाल पुत्र बीन्हू यादव निवासी चौधरीडीह थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि दिनांक 05.10.24 को घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर घर मे घुसकर अज्ञात चोरो द्वारा जेवरात व 500 रु0 नगद चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 141/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।.दिनांक 03.11.2024 को शिवराज विश्वकर्मा पुत्र रामधीरज विश्वकर्मा निवासी रमवापुर मश0 सिकन्दर बोझी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि दिनांक 05.10.24 को अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के कमरे मे सेंध लगाकर कमरे मे घुसकर बक्से मे रखा 2 जोडी पायल, 2 जोडी बिछुआ तथा बैग मे रखा वादी का प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक का पासबुक व आधार कार्ड व नगद 2000/- रुपये बैंग सहित चोरी कर लेना जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 163/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा चोरी सें संबंधित पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार थाना हरैया के कुशल नेतृत्व में थाना हरैया पर पंजीकृत 1.मु0अ0सं0- 122/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस, 2.मु0अ0सं0- 141/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस, 3. मु0अ0सं0 – 163/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगण विजय पासी उर्फ विजयी पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम पण्डितपुरवा मौजा धरमन्तापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती, सरजू पुत्र रामतीरथ निवासी लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती,कामता प्रसाद उर्फ दद्दन पुत्र ननकऊ उर्फ छोटकऊ निवासी परसिया राजा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर ज्ञान सिंह के भट्टे के पास से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विजय पासी उर्फ विजयी पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम पण्डितपुरवा मौजा धरमन्तापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।सरजू पुत्र रामतीरथ निवासी लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती।कामता प्रसाद उर्फ दद्दन पुत्र ननकऊ उर्फ छोटकऊ नि0 परसिया राजा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती। गिरफ्तार किये गये तीनो अभियुक्त विजय पासी उर्फ विजयी उपरोक्त, अभियुक्त सरजू, अभियुक्त कामता प्रसाद उर्फ दद्दन द्वारा पूछताछ मे बताया कि उनके पास से बरामद जेवरात व पैसा (चार जोड़ी पायल सफेद धातु, तीन जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, चार अदद अंगूठी सफेद धातु, एक जोड़ी झाला सफेद धातु, एक अदद चैन सफेद धातु व नगद 8450 रु0) चोरी का है जिसे करीब 1 महीने पहले चौधरीडीह में एक घर से ताला तोड़कर कमरे में से चोरी किया था व रमवापुर में एक व्यक्ति के घर सेंध लगाकर चोरी किया था उस रात चोरी में एक छोटा सा बैग मिला था जिसमें जेवरात व दो हजार रूपया व कुछ कागजात मिले थे। रमवापुर गांव लोगों द्वारा चोरी के दौरान घर मालिक द्वारा शोर करने पर गांव के लोगों द्वारा शोर शराबा व पीछा करने के कारण मौके से भागकर दोनों गांवों में चोरी किये गये पैसों कुल 2500 रूपये ले लिये तथा जेवरात व कागजात को पन्नी में रखकर गांव के बाहर कुछ दूर पर स्थित सागौन के बाग में छिपा कर रख दिया था जिसे अभियुक्तों द्वारा कई बार आकर ले जाने का प्रयास किया परंतु लोगों के आवागमन के कारण डरवश चोरी कर छिपाये गये जेवरात को नही ले जा सके थे । आज दिनांक 05.11.24 को अभियुक्तों द्वारा छिपाये गये चोरी के जेवरातों को उठाकर तथा अन्य कागजात (01 अदद पासबुक व आधार कार्ड) को वहीं पर फेंककर मोटर साइकिल से पडोसी राष्ट्र नेपाल बेचने के लिये निकले ही थे कि मौके पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तों के पास से बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर बताये कि करीब 03 महीने पहले इन्होंने मिलकर थाना हर्रैय्या क्षेत्रांतर्गत घरों से कुछ जेवरात व रूपया चोरी किया था, जिसे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ले जाकर बेंच दिए और अपना-अपना हिस्सा बांट लिया था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सतत प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.