Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल,प्रशासन पर उठ रहे सवाल

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

सदर तहसील में घूसखोरी का एक और मामला उजागर

गोण्डा- जिले में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। यहां आये दिन सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार गोंडा जिले की सदर तहसील में घूसखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। भूमि की पैमाइश के लिए पांच हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लेखपाल प्रशांत विक्रम सिंह को चाय की चुस्की लेते हुए खुलेआम रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है,जिसमें प्रशांत विक्रम लेखपाल जो सदर तहसील में तैनात हैं वह एक व्यक्ति से 5000 रूपये की घूस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला गोंडा के केशवपुर पहड़वा के बांसपुरवा का बताया जा रहा है। जिसे एक न्यूज चैनल के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से प्रसारित किया गया है। यह वायरल वीडियो दर्शाता है कि तहसील के अधिकारियों में भ्रष्टाचार कितना गहरा पैठ बना चुका है,जो कि आम जनता के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में,प्रशासन पर उठ रहे हैं सवाल।इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का अब तक इस मामले पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या इस भ्रष्टाचार पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी अन्य घूसखोरी मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा। बता दें कि इस घटना ने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के गंभीर कारनामे उजागर किया है,और आम जनमानस के भीतर भारी असंतोष का माहौल उत्पन्न कर दिया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.