ज्वेलरी एवं बर्तन की दुकान मे चोरो ने शटर तोड़कर लाखो रूपये का सामान किया चोरी
1 min readरिपोर्ट – पवन गुप्ता
भारतीय स्टेट बैंक से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने घटना को दिया अंजाम
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक से चंद कदम की दूरी पर जायसवाल मार्केट मे अजय अग्रहरि की अग्रहरी सर्राफ एवं बर्तन भंडार के नाम से दुकान स्थिति है,जिसमे बीती रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वहां से लाखों रूपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर के फरार हो गए| यही नहीं दुकान मे बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे को भी तोड़ दिया| सी सी टी वी फुटेज के अनुसार घटना करीब रात पौने दो बजे के आस पास की है।सोमवार सुबह काम्प्लेक्स मालिक कुंवरचंद्र के बेटे अनिल अपने घर से बाहर आये तो देखा शटर टूटा हुआ है| जिसकी सूचना दुकान मालिक को दी| घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ है| जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई उसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ होने से इंकार नहीं किया है|
पुलिस ने शंका जाहिर की है कि किसी परिचित ने ही दुकान की गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी चोरों को दी होगी। मौके पर सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह व थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।पुलिस ने आसपास व बाजार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने आस-पास के सभी सर्राफा व्यवसायियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।इस घटना के बाद से क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और गश्त बढ़ाने की मांग की है।खबर लिखें जाने तक थाना प्रभारी सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह,फोरेनसिक टीम बलरामपुर एवं एस ओ जी प्रभारी सहित पुलिस टीम घटना की जानकारी इकठ्ठा करने मे लगी रही|