Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मंडलायुक्त ने थारू जनजाति ग्राम में लगाई चौपाल , ग्रामवासियों से वार्ता कर योजनाओं से संतृप्तिकरण की जानी हकीकत

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

ग्राम चौपाल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना की कम प्रगति का अधिशाषी अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण दिए जाने का दिया निर्देश

मंडलायुक्त ने भारत- नेपाल सीमा कोईलाबास का भ्रमण कर सीमा पर निरंतर चौकसी एवं अवैध गतिविधियों को रोके जाने के संबंध में दिया निर्देश

ग्राम चौपाल में मंडलायुक्त एवं डीएम ने बच्चों का कराया अन्नप्राश

बलरामपुर।शासन की मंशानुरूप ग्रामों के जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने हेतु मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास खंड गैसड़ी के थारू जनजाति ग्राम महकमपुर में ग्राम चौपाल आयोजित हुआ।ग्राम चौपाल में मंडलायुक्त द्वारा ग्रामवासियों से वार्ता कर योजनाओं से संतृप्तिकरण का फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण,पोषाहार वितरण ,स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ , जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल,जीरो पॉवर्टी योजना के तहत के लाभार्थियों का चयन , पेंशन योजना का लाभ , पैमाइश एवं वरासत के मामलों का निस्तारण , पीएम आवास योजना आदि के संबंध में ग्राम वासियों से वार्ता की एवं योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की हकीकत जानी।
उन्होंने जल जीवन मिशन की काम प्रगति पर अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत ग्रामों का निरंतर भ्रमण करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया एवं पोषाहार का वितरण किया।इसके उपरांत मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा भारत नेपाल सीमा कोईलाबास का भ्रमण कर सीमा पर चौकसी एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया।उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखे जाने एवं सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों का तस्करी , खाद,उर्वरक आदि की तस्करी , लकड़ी के अवैध कटान को पूर्णतया रोके जाने का निर्देश दिया।इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्त, एसडीएम तुलसीपुर, पीडी ग्राम्य विकास विभाग , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.