Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली का अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत एम0एल0के0(पीजी) कॉलेज बलरामपुर में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली का शुभारंभ अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया,जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एम0एम0पी0 इंटर कॉलेज, एम0एल0के0पी0जी0 कॉलेज, सी0एम0एस0इंटर कॉलेज, डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, मॉडर्न स्कूल एवं आदर्श बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एन0सी0सी, एन0एन0एस0,स्काउट, युवक मंडल दल, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया , आशा बहू आदि के द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।रैली के शुभारंभ से अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर)उ0 प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेंद्र शर्मा ने उपस्थित जन समूह को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए शपथ भी ग्रहण कराई । उन्होंने सभी से कहा कि नशे के विरुद्ध सभी को संगठित होकर इस जंग को लड़ना है, नशा इंसान को अंदर से खोखला कर देता है, आर्थिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने के साथ-साथ व्यक्ति का नैतिक पतन भी हो जाता है, हमें स्वयं को तथा अपने आसपास जो व्यक्ति नशे की लत के शिकार हैं उन्हें नशे से दूर रखना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.