Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दतौली चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र 2024,2025 का हुआ शुभारंभ

1 min read

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 50;

रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई मनकापुर दतौली में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों में खुशी की लहर

गोण्डा।आज दिनांक 19/11/2024 को बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई मनकापुर, दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2024- 2025 का शुभारंभ अयोध्या से आए आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल के द्वारा किया गया।,मुख्य महा प्रबंधक ने बैलगाड़ी से गन्ना लाए किसान रामजग वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी ग्राम तेलिया रतनपुर का सम्मान व बैलों की पूजा कर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।,पूजन के दौरान जिलाधिकारी मनकापुर यशवन्त राव, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनकापुर संतोष मिश्र,चेयर मैन गोण्डा सोसाइटी भारत सिंह,डायरेक्टर मनकापुर प्रेम सिंह,चेयर मैन बलरामपुर सोसायटी रणवीर सिंह,सी.के. पाठक,ग्राम प्रधान कुडासन एवम उपाध्यायपुर आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारंभ में हिस्सा लिया।,मिल के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि,चीनीमिल किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने में अग्रणी है।,चीनीमिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है,साथ ही किसानों से मिल में साफ सुथरा(जड़, पत्ती,अगोला रहित) गन्ना आपूर्ति करने का आग्रह करते हुए चीनी मिल के सभी मौसमी कर्मचारियों को जो ड्यूटी पर उपस्थित नही हुए हैं।,उन्हें तत्काल पेराई सत्र हेतु ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया,
इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबंधक गन्ना राजकुमार ताया,महा प्रबंधक उत्पादन विजय प्रताप सिंह,महा प्रबंधक इंजीनियरिंग प्रमोद कुमार पाण्डेय,अपर महा प्रबंधक आसवनी प्रहलाद कुमार खड़का, उप महा प्रबंधक कामर्शियल श्याम सुंदर नायक,उपमहा प्रबंधक इंट्रूमेंट एन. के. जैन,उप महा प्रबंधक इलेक्ट्रिकल दीपक भवसार,सहायक महा प्रबंधक गन्ना एस बी सिंह,सहायक महा प्रबंधक गन्ना नरेंद्र कुमार,सहायक महा प्रबंधक विधि,कार्मिक एवम प्रशासन जी के राउत,प्रबंधक गन्ना नवीन कुमार शर्मा ,मुख्य प्रबंधक लेखा अजय कुमार चतुर्वेदी,मुख्य प्रबंधक सामग्री अमित सिंह गौर मुख्य प्रबंधक शुगर एक्साइज अरविंद कुमार द्विवेदी आदि, अधिकारी कर्मचारी सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.