चोरो का मसकनवा कस्बे में आतंक,एक-एक कर घरों को बना रहे निशाना
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
विधवा अनुसूचित जाति की महिला के घर मे छत के रास्ते घर मे घुसे चोरों ने पन्द्रह हजार नगदी सहित बहुमूल्य गहने उड़ाये
गोण्डा-जिले के छपिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूट, चोरी व नकबजनी की घटनाओ में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को कुशलतापूर्वक अंजाम देते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ हर घटनाओं के बाद खाली दिखाई पड़ रहे हैं। इसी क्रम मे बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए छत के जीने के रास्ते घर में घुसकर 15 हजार नगदी सहित बहुमूल्य जेवरात उठा ले गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।बताते चलें कि छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकनवा कस्बे के गौराचौकी रोड स्थित काली माता मंदिर हरिजन में शनिवार की रात में अनुसूचित जाति की महिला ऊषा देवी पत्नी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद के घर में अज्ञात चोर छत के जीने का दरवाजा तोड़ घर में घुसकर कई बक्से का ताला तोड़कर बक्से मे रखे पन्द्रह हजार नगदी सहित बहुमूल्य जेवरात उठा ले गये। इतना ही नही घर रखे समस्त सामान को तितर-बितर कर दिया। महिला अपने दस वर्षीय पोती के साथ घर में अकेली रहती है। सुबह जब सोकर उठी तो देखा सभी सामान बिखरे थे। जीने का दरवाजा टूटा हुआ नगदी 15 हजार रूपये बहुमूल्य जेवरात गायब थे। महिला ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। डायल 112 के कर्मियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की उसके उपरांत चौकी प्रभारी मसकनवा तेज नरायन गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। महिला घरो में सफाई व मसकनवा कस्बे के सेन्ट मैरी विद्यालय में कार्य करती है वही से पन्द्रह हजार रूपए उसे पारिश्रमिक के रूप में मिले थे । पीड़िता महिला के पति व पौत्र -बहु की मौत हो चुकी है और वह अपने पोती के साथ घर मे अकेली रहती है।
एक माह के अंतराल मे तीन सौ मीटर के अन्दर मसकनवा कस्बे के गौरा चौकी रोड पर बद्री प्रसाद गुप्ता,संतोष उर्फ संतोखी गुप्ता सहित तीन चोरी की घटना हुई है ।12 नवम्बर को दिन दहाड़े एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ अपने रिस्तेदारी में आया था बाइक सवार बदमाशो पिपरही के वन पौधशाला के पास कट्टे के बल पर महिला का सोने के गले का हार,सोने का झाला व मोबाइल एक हजार नगदी लूट लिया।जिसका मुकदमा भी दर्ज है लेकिन छपिया पुलिस के हाथ अभी खाली है और कोई सुराग नहीं लगा सकी है।छपिया थाना प्रभारी को घटनाओं को बताने से कतराते हैं लोग।छपिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय के पास अब पीड़ित जाने से कतराने लगे हैं।घटना चाहे छोटी हो या बड़ी अगर पीड़ित थाने पर पहुंचता है तो थाना प्रभारी के कोपभाजन का शिकार होना तय है। अभी कुछ दिन पहले चोरी की घटना मे मसकनवा कस्बे के बद्री प्रसाद गुप्ता मुकदमा दर्ज कराने गये थे मुकदमा तो किसी तरह दर्ज कर लिया,वहीं एफआईआर कापी देते समय पीड़ित को हड़काते हुए कहा की ले जाकर मिढ़ाकर इसे दुकान के सामने टांग देना तुम्हारा सामान वापस आ जायेगा। बता दें कि आज तक चोरी का खुलासा नही हो पाया है और थाना प्रभारी के इस अभद्र पूर्ण व्यवहार से पीड़ित थाना जाने से कतराने लगे हैं।