पुलिस टीम ने मत्स्य पालन से मिले धन का गबन करने वाले प्रधान को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
गौरा चौराहा, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन रॉय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा थाना गौरा चौराहा के कुशल नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा तहरीरी सूचना दी गई कि ग्राम समाज के तालाब पर मत्स्य पालन से मिले धन का ग्राम प्रधान अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी हरहटा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा गबन किया गया है, उक्त सूचना पर थाना गौरा चौराहा पर आज दिनांक 25.11.2024 को मु0अ0स0 146/24 धारा 316(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया। आज दिनांक 25.11.24 को उप निरीक्षक प्रहलाद गौड़ मय हमराह हेड कांस्टेबल अमित गुप्ता व कास्टेबल मनोज कुमार यादव द्वारा अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी हरहटा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को कस्बा गौरा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।