जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सटीक आकलन हेतु सर्वे किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2025 हेतु वृक्षारोपण स्थलों का चिन्हीकरण , जियो टैगिंग , जिला वेटलैंड समिति के माध्यम से नए वेटलैंड का चयन , नगरीय क्षेत्रों में पार्क व ओपन स्पेस के माध्यम से हरित क्षेत्र को बढ़ाए जाने हेतु उपवन योजना , नगर निकायों में अपशिष्ट प्रबंधन, बायोमेडिकल वेस्ट,इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का मानक अनुरूप निस्तारण की समीक्षा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एमआरएफ सेंटर शीघ्र संचालन प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के निस्तारण हेतु निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सटीक आकलन हेतु सर्वे किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान हेतु समस्त विभागाध्यक्ष तैयारियां शुरू कर दें एवं स्थान आदि का चिन्हीकरण कर ले।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , डीएफओ , सीएमओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।